Semrush Review in Hindi | Plans, Features

Semrush Review in Hindi | Plans, Features

Semrush Review in Hindi | Plans, Features : यदि आप ब्लॉगिंग करते हो तो ब्लॉग में ट्रैफिक लाने के लिए आपको keyword Reserch बहुत जरुरी होता है। यदि आप keyword Research करते हो तो आप अपने ब्लॉग में अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं। बिना ट्रैफिक के कोई भी ब्लॉग व्यर्थ होता है। आजकल ब्लॉगिंग में बहुत कम्पटीशन हो गया है। बहुत लोग ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन बहुत ही कम इसमें सफलता पाते हैं। ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए ब्लॉग में ट्रैफिक आना जरुरी है। ट्रैफिक तभी आएगा , जब आप अच्छे से Keyword Research करते हैं। कीवर्ड रिसर्च करने के लिए Keyword Research Tool की आवश्यकता होती है। आज हम आपको Best Keyword Research Tool के बारे में बताऊंगा।

Best SEO Tool :

अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हो तो आपको अपनी वेबसाइट को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ (Optimize) करना होता है। जिससे आप अपने कॉम्पिटिटर से आगे निकल सकते हो। इसके लिए आपके पास एक अच्छे SEO Tool की आवश्यकता होगी। जिससे रैंकिंग , बैकलिंक्स, डोमेन विश्लेषण कर सके। इसके लिए बेस्ट टूल है SEMrush. यह एक बहुत ही अच्छा SEO Tool है।

SEMrush Tool :

SEMrush वेबसाइट के पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए बेस्ट टूल है। इसकी स्थापना 2008 में की गई थी। रैंकिंग , बैकलिंक्स, डोमेन विश्लेषण आदि के लिए इस टूल का प्रयोग की जाता है।

Semrush Tool की विशेषताएँ :

Semrush Tool की मदद से आप अपने competitor के Blog का Search Volume, Search Difficulty, SEO Audit, Backlink और Traffic भी Check कर सकते है।

कीवर्ड रिसर्च :

SEMrush कीवर्ड रिसर्च के लिए एक बेहतर टूल माना जाता है। इस टूल के माध्यम से Keyword की SEO Diffilculty, कीवर्ड वॉल्यूम और CPC के बारे में जान सकते हैं। इसके इस्तेमाल से अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करवा सकते हो।

बैकलिंक्स चेकर टूल :

blog को रैंक करने के लिए बैकलिंक्स बनानी पड़ती है। सेमरश के बैकलिंक टूल के जरिए आप विभिन्न कैटेगरी जैसे इमेज, टेक्स्ट, फोरम आदि बैकलिंक बना सकते है। इस टूल में ट्रिलियन में बैकलिंक उपलब्ध है। इस टूल का प्रयोग करके आप अपने वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ा सकते है। इस टूल से आप अपनी साइट का बैकलिंक ऑडिट भी कर सकते हैं।

वेबसाइट ऑडिट टूल :

अगर आपने अपनी वेबसाइट का ऑडिट करना चाहते हो तो आप इस टूल के माध्यम से अपनी पूरी साइट की समस्याओं को जान सकत है । और अपनी साइट की समस्याओं का संधान कर सकते है।

अपनी वेबसाइट का ऑडिट करने के लिए “Audit Tool Section” में अपनी वेबसाइट का Domain Name type करना है। जैसे ही ये क्लोज अप ही आपको समस्या से संबंधित मुद्दों, त्रुटियों और चेतावनियों की 3 श्रेणियां दिखाई देंगी। समस्या का पता चलने के बाद आप इसे आसानी से ठीक कर सकते हैं।

प्रतियोगी वेबसाइट चेकर टूल :

इस टूल के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट के प्रतियोगी वेबसाइट का विश्लेषण कर सकते है। आप अपने competitor की वेबसाइट को पूरी तरह से विश्लेषण कर सकते हैं। आप वेबसाइट का monthly ट्रैफिक ,बैकलिंक्स , कौन से keyword से रैंक कर रहा है। इस तरह आप अपने competitor की पूरी जानकारी जान सकते हैं।

SEMrush Social Media :

Social Media Poster Tool के माध्यम से आप एक ही समय में सभी Social Media Platform में कुछ भी Post कर सकते हैं. और साथ ही यह सब जानकारी रख सकते हो आपने किस तारीख को कौन से Social Media Platform पर क्या Post किया था.

SEMrush Rank Tracking Tool :

SEMrush के इस Tool की मदद से आप पता लगा सकते हैं Search Engine में आपके कौन कौन से Keyword किस Position में Rank कर रहें हैं, किस Keyword पर आपके Blog में Traffic आ रहा है।

सेमरश प्लान और प्राइस (SEMrush Plans and Price) :

SEMrush के तीन अलग – अलग Plan है।

SEMrush Pro Plan : SEMrush का यह Plan 119 Dollar Per Month के साथ आता है। अधिकतर Blogger इसी Plan को खरीदते हैं। अगर आप एक Blogger है तो आपके लिए यह Plan Best है।

SEMrush Guru Plan : SEMrush का यह Plan 229 Dollar Per Month के साथ आता है. इस Plan में आपको Extra Feature मिल जाते हैं. जैसव Content Marketing Platform, Historical Data Etc.

SEMrush Business Plan : SEMrush का यह Plan 449 Dollar Per Month के साथ आता है. इस Plan में आपको Guru Plan के सभी Feature मिलते हैं और इसके साथ ही कुछ Extra Feature जैसे API Access, Extend Limit And Sharing Option, आदि मिल जाते हैं।

SEMrush Pros And Cons :

जिस तरह हर tool या app के फायदे और नुकसान होते हैं उसी तरह SEMrush के भी advantage और disadvantage हैं| जिनके बारे में जानना आपके लिए अति आवश्यक है| इसी आधार पर आपको ये decide करने में आसानी होगी की क्या SEMrush टूल का use करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा या नहीं| इस SEMrush Review In Hindi में मैने इसके सभी अच्छे बुरे पहलू को mention किया है जोकि इस प्रकार है:

SEMrush Pros:

  • SEMrush को कोई भी blogger easily use कर सकता है चाहे वो इस field में new ही क्यों न हो।
    विशेष रूप से SEMrush के साथ Domain analysis करना काफी आसान है क्योकि इसमें bloggers के लिए सब कुछ एक ही जगह पर व स्पष्ट रूप से निर्धारित किया हुआ data provide कराया जाता है
  • SEMrush को All in One SEO Tool यूँ ही नहीं कहा जाता| इसके पीछे इसके तीन बेहतरीन plans का बहुत बड़ा role है| इसका Pro Account खरीदने के बाद आपको श्याद ही किसी दूसरे Premium SEO Tool की जरूरत होगी।
  • इसका जो data है वो daily basis पर update होने के कारण Largest Database का सबसे बड़ा स्रोत कहलाता है|
  • इसमें Keyword Ranking को track बहुत आसान है| अगर अपने website के Keyword Ranking को track करना चाहते हैं तो easily कर सकते हैं।
  • इसमें आप अपने competitors के website का Estimate Traffic बहुत ही आराम से पता कर सकते हैं ।
  • अगर आप अपने website के technical SEO से सम्बंधित किसी issues को fix करना चाहते हैं तो इसके Site Audit tool का use करना एकदम सही रहेगा।
  • SEMrush का interface काफी advance तरीके से तैयार किया गया है और इसमें add किये गए graphs & data visualizations मैट्रिक्स को समझने में आसान बनाते हैं।
  • Organic data की खोज कर रहे bloggers के लिए यहाँ अच्छी opportunity है| इसके अलावा यह PPC data भी प्रदान करता है|

SEMrush Cons:

ये जो data provide कराते हैं वो केवल search engine के लिए ही प्रदान करते हैं।
इसमें कुछ competitive analysis सुविधाओं के लिए bloggers को $200 per month extra खर्च कर पड़ते है।
इस tool का use mobile device पर करना कठिन है।
इस पर Broken link building को ठीक करना उतना easy नहीं है जितना की होना चाहिए ।

निष्कर्ष :

SEMrush एक बेस्ट SEO Tool है। जो आपकी वेबसाइट रैंक करने में बहुत मदद करता है। अगर आप ब्लॉगिंग में सफलता पाना चाहते है ,तो आप SEMrush का प्रयोग कर सकते हैं।

Semrush Review in Hindi | Plans, Features

Leave a Comment